भारतीय संस्कृति की नींव है गुरु शिष्य परम्परा – सत्य पाल जैन

चण्डीगढ़ 13 जुलाई, 2022. वैश्विक शान्ति एवं मानव कल्याण के लिये आज गुरू पूर्णिमा – व्यास पूजा के पावन अवसर पर युवा संकल्प फाउंडेशन एवं देवालय पूजक परिषद ( रजि) चण्डीगढ़ द्वारा पूरे चण्डीगढ़ शहर में हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करवाया गया।

       इस अवसर पर मुख्य कार्य क्रम सेक्टर 18 राधा कृष्ण मंदिर में हुआ जिसमें चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महा सलिसिटर जेनरल सत्य पाल जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा पूर्ण धार्मिक रीति से हनुमान चालीसा  और बजरंग बाण का पाठ किया गया।

       इस अवसर पर सत्य पाल जैन ने कहा के गुरू पूर्णिमा – व्यास पूजा का हिन्दु संस्कृति में विशेष महत्व है। इस दिन वेदों का संकलन कर्ता तथा पुराणो के रचयिता महारिशी वेद व्यास का जन्म हुआ था। श्री जैन ने कहा के विश्व की सबसे पुरातन संस्कृति भारतीय संस्कृति है। जिसमें गुरु शिष्य का पवित्र नाता है और गुरू की आज्ञा पालन में शिष्य अपना सब कुछ न्योछावर कर देता है।

       देवेश मौदगिल ने कहा के इस कार्यक्रम का आयोजन गुरू शिष्य की महान  परम्परा के महत्व के बारे में आज की युवा पीडी को जोड़े रखने के लिए और विश्व शांति हेतु किया गया है।

       चण्डीगढ़ के पूर्व मेयर देवेश मौदगिल और देवालय पूजक परिषद के अध्यक्ष लाल बहादुर दूबे ने बताया के चण्डीगढ़ में कुल 52 स्थानो शिव खेड़ा मंदिर सेक्टर 28  सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45 दुर्गा माता मंदिर सेक्टर 43 सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 42 दुर्गा मंदिर सेक्टर 41 धारी देवी शंकर सेक्टर 37ब मैठाणी देवी मंदिर सेक्टर 37 भगवान परशुराम भवन सेक्टर 37 सी चंडीगढ़ सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37ब राधा माधव मंदिर सेक्टर 34 राम रक्षेश्वर मंदिर सेक्टर 35 दुर्गा माता मंदिर सेक्टर 41 शिव शक्ति मंदिर सेक्टर 30 शक्ति दल मंदिर सेक्टर 16 सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 11 शिव शक्ति मंदिर सेक्टर 40ब लाल द्वारा मंदिर सेक्टर 40 ए राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 18 त्रिवेणी मंदिर सेक्टर 7 सनातन धर्म मंदिर धनास राधा कृष्ण मंदिर धनास संकटमोचन हनुमानाष्टक मंदिर धनाश प्राचीन शिव मंदिर प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर 8 पंचमुखी हनुमान मंदिर सेक्टर 19 बद्रीनारायण मंदिर मलोया संकट मोचन हनुमान मंदिर सेक्टर 40 पंचमुखी हनुमान मंदिर सेक्टर 19 गोरखनाथ मंदिर सेक्टर 19 गढ़वाल सभा सेक्टर 29 बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 29 देवालय पूजक परिषद पंजीकृत चंडीगढ़ वर्तमान में 37 सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 47 सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 44 सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 15 राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 14 गौशाला सेक्टर 45 सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37 तथा शिव शक्ति मंदिर सेक्टर 40 में हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन हुआ।      देवेश मौदगिल ने शहर वासियो का, धार्मिक संस्थाओं , मन्दिर समितियों, महिला कीर्तन मंडलियों, सामाजिक संस्थाओं तथा देवालय पूजक परिषद का इस भव्य आयोजन में उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया।